मुरादाबाद, जुलाई 14 -- दहेज में दस लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर मंगेतर और उसके परिवार वालों ने रिश्ता तोड़कर शादी करने से मना कर दिया। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। थाना मझोला के कांशीरामनगर निवासी युवती के पिता ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्होंने 19 वर्षीय बेटी का रिश्ता 28 जनवरी 2024 को मझोला के ही गांव खदाना निवासी शुभम के साथ तय किया था। रिश्ता होने के बाद वह शुभम के घर शादी की बातचीत करने गया तो उसके परिवार वालों ने एक माह का समय दिया। पीड़ित के अनुसार 20 मई 2025 को वह दोबारा शादी की तारीख पक्की करने के लिए शुभम के घर गया तो उसने देखते ही गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। बेटी के मंगेतर और उसके परिवार वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इसक...