बस्ती, अगस्त 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। दहेज के लिए विवाहिताओं को प्रताड़ित करने के तीन मामलों में महिला थाना और नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। महिला थाना में तहरीर देकर नगर थानाक्षेत्र की रहने वाली विवाहिता ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी शादी गोरखपुर के सुभाष नगर निवासी गुंजन रावत के साथ हुई थी। आरोप है कि पति व ससुरालियों ने शादी के बाद दहेज में चार लाख रुपये की मांग की। न देने पर मारपीट कर प्रताड़ित किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला थाने में ही लालगंज थानाक्षेत्र में रह रही विवाहिता ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी शादी मुंडेरवा थानाक्षेत्र के मुरादपुर निवासी अफजल के साथ हुई है। आरोप है कि ससुराल में दहेज की मांग को लेकर पति समेत अन्य ससुरालियों ने मा...