संभल, जुलाई 2 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर के महमूद खां सराय में दहेज की मांग पूरी नहीं करने महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपी पति व ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के महमूद खां सराय निवासी सिमरन का आरोप है कि उसके ससुराली दहेज की मांग को लेकर परेशान कर रहे हैं। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की और पति ने तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मंगलवार शाम कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल गजेंद्र सिंह ने बताया कि महिला के पति फैसल व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...