मुरादाबाद, सितम्बर 24 -- मझोला के मानपुर नारायणपुर निवासी मिनी वर्मा पत्नी सोनू वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उसका विवाह 4 नवंबर 2011 को हुआ था। शादी में मिले दहेज से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे। ससुरालीजन दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित कर रहे थे। विवाहिता का आरोप है कि 11 सितंबर 2025 को उसके पति सोनू वर्मा, ससुराल पक्ष के गोविंदराम, संजय, अनिता ने धक्का-मुक्की करके घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। प्रभारी निरीक्षक मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत चारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...