मुरादाबाद, मई 10 -- मुरादाबाद। दहेज में पांच लाख की मांग पूरी न होने पर पति ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। उसे जान से मारने की कोशिश की और असफल होने पर तीन तलाक देकर भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के आदेश से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मझोला थाना के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पति की 12 अगस्त 22 को मौत हो गई थी। जिसके बाद घर वालों ने सितंबर 2023 में उसका निकाह कटघर निवासी युवक से करा दिया। आरोप है कि उसका दूसरा पति दवाइयां खाकर उसके साथ मर्जी के बिना दुष्कर्म करता और अप्राकृतिक संबंध बनाता था। विरोध करने पर मारपीट करता था। गर्भवती होने पर आरोपी ने जबरन गर्भपात करा दिया। बाद में पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा। जान से मारने क...