रुद्रपुर, अगस्त 17 -- सितारगंज। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दहेज के लिए उत्पीड़न कर जहर देकर जान से मारने के आरोप में ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हसमती पत्नी जाकिर हुसैन निवासी वार्ड तीन ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनकी पुत्री शबनम का निकाह 25 दिसम्बर 2014 को हुआ था। निकाह के कुछ समय के बाद से ही शरीफ अहमद, ससुर जमील अहमद, ननद रेशमा, देवर अली हसन कम दहेज मिलने का ताना देते थे। पांच लाख रुपये की मांग को लेकर शबनम को आए दिन प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि दहेज के लिए मारने-पीटने और भूखा, प्यासा रखने का काम किया गया। 30 जनवरी को शबनम को जान से मारने की नीयत से जहर खिलाने का आरोप लगाया। शबनम ने दम तोड़ दिया था। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ...