बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। दहेज उत्पीड़न के चार घटनाओं में महिला थाना, नगर, दुबौलिया और कलवारी पुलिस ने कुल 19 ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दुबौलिया थाने में तहरीर देकर विवाहिता ने बताया है कि दिसंबर 2024 में उनकी शादी रामप्रवेश निवासी सोनवर्षा थाना वजीरगंज गोंडा के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ बाद से ही पति ने अपनी परेशानी बताकर पैसे की मांग करना शुरू कर दिया। उन्होंने पिता से मांगकर 50 हजार रुपये पति को दिया। कुछ समय बाद पति व अन्य ससुरालियों ने चार लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। पैसा देने से इंकार करने पर दबाव डाला व जलाकर मार डालने की धमकी दी। गत नौ जून को अपशब्द कहते हुए घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति के अलावा सास, ससुर और ननद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं नगर थाने में विवाहिता ने तहरीर देक...