बगहा, अप्रैल 24 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। दहेज में पांच लाख रुपये नकद व स्कॉर्पियो की मांग को लेकर नरकटियागंज के प्रकाश नगर मोहल्ले में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई है । पीड़िता प्रकाश नगर वार्ड 12 निवासी गुड्डू कुरैशी की पत्नी सरवरी खातून ने शिकारपुर थाना में पति व ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है । सरवरी खातून ने एफआईआर में बताया है कि उसका मायके चनपटिया में है। उसकी शादी वर्ष 2013 में नरकटियागंज के गुड्डू कुरैशी से हुई है। शादी के समय उसके पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार उपहार स्वरूप बाइक, आभूषण, फर्नीचर दिया। शादी के कुछ वर्षों तक सब कुछ ठीक रहा। उसे चार बच्चे हुए। सरवरी ने आरोप लगाया है कि दो वर्ष पहले उसके पति का अवैध संबंध आर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक लड़की से हो गया। इसके बाद पति ने बच्चों व उ...