बदायूं, मई 28 -- दहेज को लेकर विवाहिता से की गई मारपीट में उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने हंगामा करने के बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना वजीरगंज के गांव मीरापुर के रहने वाले बिहारी लाल ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले अपनी बेटी काजल की शादी गांव कुबरी नेत सिंह के रहने वाले प्रमोद पुत्र रामचरन से करीब चार लाख रुपये नकद और अन्य सामान के साथ की थी। बावजूद इसके काजल को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुराल वाले आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। यहां तक कि बेटी को फोन पर भी बात नहीं करने दी जाती थी। मजबूरी में उन्होंने तीन बार नए फोन खरीदकर दामाद और उसके घरवालों को दिए। आरोप है 20 मई को दिन...