हरदोई, दिसम्बर 16 -- सांडी। दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव हसनापुर के मजरे भज्जीपुरवा निवासी लक्ष्मी ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद 23 अप्रैल 2022 को भाइयों ने लगभग पांच लाख रुपये खर्च कर उसकी शादी सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कानखेड़ा निवासी नीरज से की थी। पिता की विरासत में मिले खेत को बेचकर दहेज की मांग पूरी करने का दबाव बनाया गया। आरोप है कि ननदोई विश्राम के उकसावे पर पति, सास रेशमा, ससुर देशराज, देवर पंकज व ननद रीता उसे प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता के अनुसार पंचायत भी हुई। लेकिन अतिरिक्त दहेज न मिलने पर 30 अक्टूबर 2025 को गर्भावस्था के...