सहारनपुर, जनवरी 24 -- मिर्जापुर थाना क्षेत्र में दहेज के लिए गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर घर से निकालने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मिर्जापुर पोल निवासी सादिका पत्नी सादिक ने बताया कि उसकी शादी चार वर्ष पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से सादिक पुत्र मंसूर के साथ हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया था। कुछ समय बाद पति सादिक, देवर कासिफ पुत्र मंसूर, जेठ शाकिब पुत्र मंसूर, सास ताहिरा पत्नी मंसूर और जेठानी समरीन पत्नी शाकिब निवासीगण ग्राम मिर्जापुर पोल दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की मांग करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसके साथ लगातार मारपीट की जाती रही। उसकी मां ने कई बार ब्याज पर पैसे...