मुरादाबाद, जुलाई 29 -- मझोला थाना क्षेत्र में दहेज के लिए ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। गर्भवती होने के बावजूद पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला क्षेत्र के करूला इस्लाम नगर निवासी मनतशा का निकाह 27 जून 2024 को शाहनवाज से हुआ था। मनतशा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निकाह के कुछ दिन बाद से ही पति शाहनवाज, सास इकलिम, जेठ शाहवेज, जावेद व छोटू, देवर जुनैद व उर्वेद बाइक और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। पीड़िता मनतसा के नुसार वह गर्भवती है इसके बावजूद 11 जुलाई को ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि सभी के सामने पति ने तीन तलाक दे दिया। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर पर पति समेत सात नामजद आरोपियों के खिलाफ ...