मधुबनी, नवम्बर 26 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनाडीह गांव में दहेज लोभियों ने एक पांच महीने की गर्भवती महिला की हत्या कर दी। पीड़िता की मां दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपुर गांव की धनिक चौहान की पत्नी अंजू देवी ने पुत्री अंजली कुमारी की हत्या के आरोप में मैनाडीह गांव के शत्रुघ्न राउत के पुत्र तथा दामाद मुकेश कुमार के साथ साथ राकेश कुमार, रितेश कुमार, प्रीति कुमारी, काजल देवी, नीलम देवी और ससुर शत्रुघ्न राउत के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। शादी इसी साल 21 अप्रैल को हुई। शादी के महज एक महीने बाद से ही दो लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर अंजली प्रताड़ित होने लगी। पीड़िता अंजू देवी के अनुसार आरोपी धमकी देते आ रहे थे कि दो लाख रुपये नहीं दोगे तो बेटी से हाथ धोना पड़ेगा। 23 नवंबर की सुबह अंजली ने फोन कर उसे...