बाराबंकी, अगस्त 9 -- बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाले विवाहिता ने ससुरालीजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। बताया कि पुत्री के जन्म के बाद उसे ससुराल से भगा दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली सपना वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका विवाह 28 अप्रैल 2022 को ग्राम बासा, थाना मसौली निवासी विकास पटेल से हुआ था। मायके पक्ष ने आठ लाख रुपये जमीन बेचकर दहेज में दिए, बावजूद इसके ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। आरोप है कि दहेज देने से मना करने पर उसके ससुर शिवराज वर्मा, सास सुशीला देवी और पति विकास पटेल आए दिन गालियां देते, मारते-पीटते और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। 15 मार्च 2023 को उसने फातिमा अस्पताल लखनऊ में एक बेटी को जन्म ...