बस्ती, दिसम्बर 17 -- बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। विवाहिता ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि उनकी शादी 22 जुलाई 2022 को विक्रम के साथ हुई थी। शादी में विदा होकर अपने पति के साथ अपने पति के मौसा के घर गई थी। आरोप है कि ससुरालियों ने दान-दहेज की बात को लेकर उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कई-कई दिनों तक घर में बंद करके खाना-पानी भी नहीं देते थे। सभी लोग चिढ़ाते थे और मारपीट कर अपशब्द कहते थे। साथ ही धमकी दी गई कि हमारा कुछ भी बिगाड़ नहीं पाओगी। वाल्टरगंज पुलिस ने आरोपित पति विक्रम के अलावा राजेश, सुमित्रा, रमेश और सुशीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...