हाजीपुर, जुलाई 5 -- वैशाली, संवाद सूत्र। वैशाली थाना क्षेत्र के डफराहा गांव में दहेज के लोभियों ने एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी। मृतका की पहचान लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है। जिसकी शादी चार वर्ष पूर्व डफराहा निवासी मनीष कुमार के साथ हुई थी। शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी और शादी के समय 1.5 लाख रुपये नगद उपहार भी दिया गया था। मृतका के पिता सुरेश राय ने बताया कि उनकी बेटी को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार पंचायत और आपसी समझौते के बावजूद ससुराल पक्ष के लोग दहेज की नई मांगें करते रहे। हाल ही में मृतका से एक बाइक और 02 लाख रुपये की मांग की गई थी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। 03 जुलाई को सूचना मिली कि लक्ष्मी कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जब परिजनों ने ससुराल पहुंचकर मामले की जानक...