बदायूं, जून 3 -- शादी तय होने के बाद लड़की वालों द्वारा दिए गए रुपये और तोहफों के बावजूद लड़के के परिजनों ने अधिक दहेज की मांग को लेकर शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद लड़की की मां ने सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरेली जिले के अशोक विहार की रहने वाली प्रेमलता पत्नी स्व. हरद्वारी लाल ने तहरीर देकर मोहित सागर पुत्र छत्रपाल सिंह व उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रेमलता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी भावना सिंह की शादी मोहित सागर से 21 अप्रैल 2024 को तय की थी और रोके के रूप में 1.51 लाख रुपये नगद, त्योहारों पर 60 हजार की दो चांदी की थाली समेत अन्य कपड़े और सामान दिए थे। मोहित रेलवे विभाग में कार्यरत है। आरोप है कि शादी तय होने के बाद मोहित व उसके परिजनों ने और अधिक दह...