कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर। कुलीबाजार निवासी नाजिया उसमान ने अपने पति और ससुरालीजन पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता के अनुसार, 25 नवंबर 2023 को उनका निकाह वाराणसी के मो. फैसल से हुआ था। विवाह के बाद से ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। इस पर उन्होंने 24 अगस्त 2025 को वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद से ससुरालीजन ने प्रताड़ना बंद नहीं की तो सितंबर 2025 में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि 29 सितंबर 2025 को पति ने मोहल्लेवालों के सामने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया, जिसके बाद उन्होंने मायके पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की। बादशाहीनाका थाना प्रभारी राहुल कटियार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर ...