रांची, मई 13 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कनभीठा के ढोढ़ाटोली निवासी रमजान अंसारी को मांडर पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। आरोप है कि रमजान अंसारी शादी के पांच साल बाद भी दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी रिजवाना खातून के साथ मारपीट करता था। उसने 10 मई को भी दहेज में नई बाइक के लिए पत्नी की पिटाई की थी इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिटाई से महिला का पांच माह का गर्भ खराब हो गया था। बाद में रिजवाना खातून के बयान पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप को लेकर रमजान अंसारी के खिलाफ मांडर थाना में प्राथमिकी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...