गंगापार, दिसम्बर 16 -- तिलई बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। एक साल पूर्व लव-मैरिज से की गई शादी के बाद ससुरालवाले दहेज के लिए खातिर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। इस दौरान बीमार हो गई विवाहिता की उपचार के दौरान मौत पर पिता ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहन का पूरा घीनपुर निवासी मोहम्मद मोहीद का कहना है कि उसकी पुत्री शबाना एक वर्ष पूर्व गांव के साबिर के साथ भाग कर कोर्ट मैरेज कर ली थी। मोहीद का आरोप है कि शबाना के ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे तथा मारने पीटने लगे। आरोप है कि इधर तीन माह से शबाना के ससुरालियों द्वारा दो लाख रुपए और बाइक की मांग की जा रही थी तथा दहेज के लिए परेशान करने लगे। मोहीद का आरोप है कि ससुराल वालों ने भोजन आदि न देने और प्रताड़ित करने से शबाना बीमार रहती थी। जिसका ...