प्रयागराज, जनवरी 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कार और दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। धमकी दी गयी कि यदि दहेज नहीं मिला, और वापस ससुराल आने पर हत्या कर दी जाएगी। अतरसुइया थाने में पति अंकित ताम्बा समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मीरापुर निवासी साक्षी भोला नेपुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी एक साल पहले अंकित तांबा निवासी कानपुर से शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उसने सोचा की सब ठीक हो जाएगा। मायके पक्ष को भी बताया तो उसके पिता ने ससुरालियों को समझाया। लेकिन, वे नहीं माने और अपमानित कर घर से भगा दिए। आरोप है कि मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। कहा कि जब तक दो लाख रुपये नगद व कार तुम्हारे पिता नहीं देंगे तब तक घर में घुसने...