बेगुसराय, सितम्बर 8 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। दहेज में एक लाख रुपये नहीं देने के कारण एक नव विवाहिता की ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने के कारण उसकी मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की बाबत मृतका के पिता समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर प्रखंड अंतर्गत बालकृष्णपुर मड़वा गांव निवासी प्रमोद कुमार राय ने मृतका के पति, सास- ससुर समेत सात लोगों पर बछवाड़ा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि वह अपनी पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी वर्ष 2024 में रचियाही गांव निवासी धर्मदेव राय उर्फ भगत जी के पुत्र रवीश कुमार के साथ कराई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसके दामाद रवीश कुमार, समधी धर्मदेव राय, भैसूर, गोतनी समेत अन्य संबंधी उसे अपने मायके से एक लाख रुपये मांग कर देने का दबाव बनाने लगे...