चतरा, फरवरी 19 -- चतरा, प्रतिनिधि। दहेज के खातिर एक विवाहित को गला घोंटकर मार देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में मृतका के परिवार वालों ने सदर थाना में आवेदन देकर मृतका के पति, सास, ससुर और और देवर पर कार्रवाई करने की मांग की है। घटना 19 फरवरी की सुबह सदर थाना क्षेत्र के दीभा मुहल्ला की है, जहां एक विवाहिता सिम्पी कुमारी का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया। मृतका की एक पांच वर्ष की बच्ची भी है। सदर थाना में दिये गये आवेदन में मृतका के चाचा रामगढ़ जिला के कुरूम गांव निवासी श्रीकांत सिंह ने कहा है कि उसकी भतीजी शिम्पी कुमारी की शादी 10 मई 2023 को लातेहार जिला के बारियातु थाना क्षेत्र के सालवे गांव निवासी सर्वेश सिंह के पुत्र सौरभ सिंह उर्फ सोनु के साथ हिन्दु रीति रिवाज के साथ हुई थी। जो वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के दिभा मुह...