हरदोई, दिसम्बर 6 -- दहेज के खातिर महिला की पिटाई कर दी धमकी, पांच पर रिपोर्ट दर्ज टड़ियावां। पिहानी थाने के गांव हन्न पसिगवा निवासी पुष्पा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री सुमन राठौर की शादी करीब 10 माह पहले थाना क्षेत्र के गांव जिगिनिया निवासी लवकुश के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज भी दिया। आरोप लगाया कि चार दिसम्बर को पीड़िता के दामाद लवकुश, उसकी मां मोनालिसा, भाई पंकज और भौजाई बबली के अलावा ससुर ने दहेज के अतिरिक्त प्लाट की डिमांड करते हुए उसे तकलीफ दी। गालियां देते हुए पिटाई की गई। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के मुताबिक जिगिनिया निवासी लवकुश समेत परिवार के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...