बदायूं, सितम्बर 21 -- दहेज उत्पीड़न के मामले में जेल में बंद बंदी की तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। बंदी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली के जिला जेल का है। गाजियाबाद थाना क्षेत्र के लोनी कोतवाली के हाजी कलौनी गौरी पट्टी के रहने वाले नदीम (32 वर्ष) दहेज उत्पीड़न मामले में 20 अगस्त को पुलिस ने जेल भेजा था। तब से वह जेल में ही रह रहा था। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया। यहां इलाज के दौरान नदीम की मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे नदीम के परिवार वालों ने बताया कि वह गाजियाबाद में रहकर मोटर मैकेनिक की दुकान चलाता था। 14 मार्च 2021 को सहसवान कोतवाली के नसरुल्लागंज की रहने वाली सिम्मो के साथ उसकी शादी हु...