रामपुर, फरवरी 8 -- मिलक। गुरुवार की देर रात पुलिस ने दहेज के आरोप में पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के कपनेरी निवासी लीलाधर की पुत्री अंजली ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि सात वर्ष पूर्व उसका विवाह मिलक क्षेत्र के ग्राम पटिया निवासी इंद्रजीत के पुत्र रंजीत से हुआ था। विवाह के बाद उसके दो बच्चे हुए। आरोप लगाया कि शादी में मिले दान दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। आए दिन दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट की जाती। कई बार उसका गला दबाकर मारने की भी कोशिश की। लेकिन किसी तरह उसकी जान बच गई। आरोप है कि ससुराल वालों से उसे जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने तहरीर लेकर पीड़िता की तहरीर पर पति रंजीत, ससुर इंद्रजीत और सास छोटी देवी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...