रामपुर, सितम्बर 22 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोहा निवासी शरुफा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बीते 16 दिसंबर वर्ष 2017 को उसकी शादी जिला बरेली स्थित थाना शीशगढ़ के ग्राम परेवा निवासी अफजल खान से हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। परंतु उसके पति और ससुराल वाले लगातार दहेज में गाड़ी और रूपयों की मांग करके उसे प्रताड़ित करते थे।आरोप लगाया कि दहेज में 10 लाख रूपये और थार गाड़ी की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह अपने पिता के घर आ गई। उसके पिता के घर 24 अगस्त को पति, ननद, नंदोई, चचेरा देवर, जेठ और जेठानी आए। उन्होंने एक बार फिर दस लाख रुपए और थार गाड़ी की फरमाइश की। उसके माता-पिता के मना करने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।आरोप है कि माता-पिता के मिन्नतें करने के बावजूद वह गा...