समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- सरायरंजन। सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर पंचायत के बरईपुरा गांव में रविवार की देर शाम फंदे से लटक कर एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली। उसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। मृतका की पहचान बरईपुरा गांव के वार्ड 10 निवासी मो. इसराइल की पुत्री मुस्कान परवीन (15) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह सरायरंजन हाई स्कूल में नवमी की छात्रा थी। गांव के ही मो. मौलवी के पुत्र मो. मोईम (19) से प्रेम हो गया था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत भी होती थी। इसी बीच दोनों परिवार के लोगों को दोनों के प्रेम प्रसंग का पता लगा। इसके बाद दोनों परिवार के लोग शादी के लिए रजामंदी हो गए। मोहर्रम पर्व के दौरान शादी की बात फाइनल हो गई थी। लेकिन शादी के दिन लड़का अपने घर शादी के लिए नहीं आया।...