बदायूं, दिसम्बर 3 -- बदायूं। दहेज में अतिरिक्त मांग और मारपीट के गंभीर मामले में विवाहिता के पति, सास, ससुर, देवर और ननद के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि ससुराल वाले अपनी सर्राफा की दुकान में कारोबार बढ़ाने के उद्देश्य से अतिरिक्त दहेज की मांग कर मारपीट कर रहे थे, जिसके दौरान विवाहिता का गर्भपात भी हुआ। पुलिस जांच कर रही है। शहर के मोहल्ला सम्राट अशोक नगर जालंधर सराय की रहने वाली पूजा वर्मा पुत्री स्वर्गीय मथुरा प्रसाद ने महिला थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी शादी करीब डेढ़ साल पहले 11 मार्च 2024 को विकास सोनी पुत्र धर्मेंद्र कुमार, जिला हरदोई थाना मल्लावां, गांव व पोस्ट वांसा के साथ हुई थी। दहेज से संतुष्ट नहीं थे और कम दहेज लाने के ताने देकर लगातार गाली-गलौच एवं मारपीट करते थे। उन्होंने बताया कि 11 ...