उन्नाव, नवम्बर 18 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर आंव गांव की रहनेवाली शिवानी पत्नी शैलेंद्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति ससुर आदि ने मिलकर मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। कोतवाली में तहरीर देकर शिवानी ने आरोप लगाया कि उसका विवाह 17 फरवरी 2024 को शैलेंद्र कुमार पुत्र हृदेश उर्फ लाला निवासी बंथर थाना अचलगंज के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही पति शैलेंद्र ससुर तथा चचिया ससुर,ननद आदि मिलकर 5 लाख कैश तथा बाइक की लगातार मांग करते रहे। पिता द्वारा दहेज न देने की असमर्थता जताने पर 6 जुलाई 25 को ससुराल के लोगों ने मारपीट के बाद घर से निकाल दिया। शिवानी ने बताया कि उसके 13 माह का पुत्र के शिवांश है। थाना प्रभारी राज्यपाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति शैलेंद्र कुमार, ससुर हृदयेश उर्फ लाला,...