बरेली, जून 25 -- नवाबगंज। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने एक विवाहिता को जहरीला पदार्थ पिला दिया। सूचना पर पहुंचे उसके भाई ने उसे उपचार के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 12 दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव के पूरनलाल ने अपनी बहन लक्ष्मी का विवाह एक वर्ष पहले नवाबगंज थाना क्षेत्र के ज्योरा मकरंदपुर गांव के सत्यपाल के साथ किया था। बहन के विवाह में उसने अपनी हैसियत के अनुसार रुपए खर्च किए थे। पूरनलाल का आरोप है। कि विवाह के कुछ दिनों बाद ही उसका पति सत्यपाल, ससुर पूरनलाल, जेठ गुड्डू व जेठानी पूनम उससे दहेज में 50 हजार नगद और एक बाइक की मांग करने लगे। जिसपर उसने अस्मर्थता जताई तो वह...