अमरोहा, मई 5 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलामपुर निवासी ओमकार पुत्र बाबूराम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री का रिश्ता आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ किया था। बीती 24 अप्रैल को गोद भराई की रस्म में एक लाख रुपये नकद, सोने की चेन, अंगूठी के साथ ही मेहमानों को विदाई में पांच-पांच सौ रुपये भी दिए थे, जिसमें कुल ढाई लाख रुपये खर्च हुए थे। शादी आगामी चार जून को होनी तय थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार व दो लाख रुपये नकदी की मांग कर रहे हैं। असमर्थता जताने पर शादी से इनकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...