मुरादाबाद, जनवरी 21 -- दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों पर विवाहिता के साथ मारपीट करने और उसे तीन तलाक देकर घर से निकालने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव बहेड़ी ब्रह्मनान निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम ख्वाजपुर धनतला निवासी अकबर अली से हुआ था। शादी के समय उसके अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति अकबर अली, सास-ससुर, ननद व देवर मिले दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और मायके से पांच लाख रुपये और लाने का दबाव बनाने लगे। आरोप है कि कम दहेज लाने को लेकर उसे आए दिन गाली-गलौज व मारपीट कर प्रताड़ित किय...