बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- दहेज लोभियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर सिर में चाकू से प्रहार कर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता की सूचना पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया है कि महेंद्र कौर उर्फ सरोज पुत्री तिलक सिंह निवासी गांव शेखपुरा सटकना, थाना दादौ जनपद अलीगढ़ ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 13 वर्ष पूर्व उसकी शादी गुरमुख सिंह पुत्र रामेश्वर निवासी गांव रूढ़ बांगर, थाना अनूपशहर के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। उसके पिता ने शादी में 7 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी के बाद 2 लाख की मांग करते हुए ससुराल वाले उसका शारीरिक एवं मानसिक शोषण करते रहे। मांग पूरी न होने पर 29 जुलाई 25 की सुबह पति गुरमुख सिंह, सास केला देवी, ससुर राजेश्वर, नंद गुड़िया उसके साथ मारपीट करने ल...