बुलंदशहर, दिसम्बर 27 -- खानपुर। नगर के मौहल्ला पटवारियान निवासी विवाहिता रचना ने अपने ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। पीड़िता के अनुसार उसकी शादी भूदेव पुत्र प्रेम सिंह निवासी झाझर थाना ककोड़ के साथ 20 फरवरी 2022 को हिंदू विधि विधान से संपन्न हुई थी। विवाह में करीब सात लाख रुपये खर्च किए गए परंतु ससुराल पक्ष दहेज से संतुष्ट नहीं था। आरोप है कि पचास हजार रुपये नकद और कार की मांग को लेकर उसे लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। करीब डेढ़ वर्ष पहले उसका स्त्रीधन छीनकर उसे घर से निकाल दिया गया था। आरोप है कि 22 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे, जब वह अपने पिता के साथ बुलन्दशहर जा रही थी, तब उटरावली प्या...