कौशाम्बी, अक्टूबर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के अषाढ़ा गांव में ब्याही एक महिला की दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बंधक बनाकर पिटाई की गई। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया। मामले की शिकायत पर पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल के कूरा निवासी संतोष कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी प्रियंका की शादी 30 अक्तूबर 2023 को अषाढ़ा गांव में वीरेंद्र कुमार से की थी। शादी के बाद काफी दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा। इस बीच विवाहिता ने एक बच्चे को भी जन्म दिया। आरोप है कि अब ससुराली दहेज में पांच लाख रुपया नकद की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने पर 21 अक्तूबर को विवाहिता की कमरे में बंद कर पिटाई की गई। उसे डंडे के साथ बेल्ट से पीटा गया। फिर घर से निकाल दिया गया। जानकारी प...