मैनपुरी, नवम्बर 15 -- थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी हविलिया में विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। आठ माह पहले ही विवाहिता की शादी हुई थी। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया और कहा कि पीट-पीटकर हत्या की गई और अपराध छिपाने के लिए शव फांसी पर लटकाया गया है। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि भोगांव के छोटी हविलिया निवासी सुमित कुमार पुत्र शैलेंद्र सिंह यादव के साथ उसकी पुत्री शिवा का विवाह दो मार्च 2025 को हुआ था। 25 लाख रुपये में शादी तय हुई थी। शादी के बाद कम दहेज दिए जाने की बात कहकर पुत्री का उत्पीड़न किया जा रहा था। मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या की गई है। मृतका की मां राधा का आरोप है कि 14 नवंबर को उसका दामाद सुमित मायके नवादा आया था और...