मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- मुरादाबाद। थाना कटघर क्षेत्र की विवाहिता ने अपने पति और ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना कटघर क्षेत्र के डबल फाटक भोला नाथ कॉलोनी निवासी विवाहिता काजल ने पुलिस को दी गई तहरीर बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी उत्तराखंड के हल्द्वानी के गढ्ढा स्टेशन निवासी आजाद से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति आजाद, ससुर सुनीत, सास बच्ची, देवर गुड्डू और बिचौलिया सोनू निवासी हड्डी मिल डबल फाटक उस पर दो लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर दबाव बनाते रहे। पीड़िता के अनुसार दहेज की मांग पूरी न करने पर उसके साथ लगातार गाली-गलौज और मारपीट की जाती रही। प्रताड़ना से तंग आकर वह करीब एक साल पहले वह अपने मायके में आकर रहने लगी। पीड़िता का ...