हापुड़, फरवरी 21 -- दहेज में लग्जरी कार व 21 लाख रुपयों की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। आरोपियों ने विवाहिता की हत्या करने का भी प्रयास किया। पीड़िता की तहरीर पर हापुड़ देहात थाना पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा निवासी रामआसरे मावी ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि सात जुलाई 2021 को पीड़िता ने अपनी पुत्री की शादी जिला गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के गांव शकलपुरा के अमित से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति अमित व ससुराल पक्ष के अंकित, शकुंतला, कंचन व अंजु उर्फ अंजली ने अतिरिक्त दहेज में लग्जरी कार व 21 लाख रुपयों की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने पीड़िता की पुत्री को प्रताड़ित...