कन्नौज, फरवरी 7 -- सौरिख, संवाददाता। दहेज में दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने से नाराज ससुरालीजनों ने विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। तहरीर मिलते ही पुलिस ने पति समेत छह पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। नादेमऊ चौकी क्षेत्र के कांकरकुई गांव निवासी पूनम पुत्री लाल सिंह की शादी पांच वर्ष पूर्व फर्रुखाबाद जनपद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के सिठऊपुर कुर्मी गांव निवासी सर्बेन्द्र पुत्र जगदीश चंद्र के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद ही पति समेत ससुर जगदीशचंद्र, सास अनीता देवी, जेठानी मोनी, जेठ रोहित कुमार, ननद अनुराधा ने दहेज में दस लाख रुपए की मांग करते हुए मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मांग पूरी न होने से नाराज सभी ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज ...