हापुड़, जनवरी 30 -- दहेज की मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुराल वालों के जुल्मो सितम सहती आ रही पीडि़त महिला ने एक बार गर्भपात कराने के बाद दोबारा दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई। सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में ब्याही महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसकी शादी करीब चार साल पहले क्षेत्र के गांव रतुपुरा निवासी युवक के साथ हुई थी। जिसमें परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक लाखों का दान दहेज दिया था। परंतु इसके बाद भी पति समेत उसके परिजन संतुष्ट नहीं हो पाए, जो लगातार उस पर जुल्म ज्यादती करते आ रहे हैं। महिला का आरोप है कि एक बार उसका गर्भपात भी करा दिया गया था, परंतु अब फिर से गर्भपात कराने का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे इंकार करने पर 28 जनवरी की शाम को उसके...