बरेली, सितम्बर 28 -- मीरगंज। शादी के चार माह बाद महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। महिला का मायका मीरगंज क्षेत्र में है। मीरगंज के गांव नंदगांव निवासी सीमा देवी की शादी इसी साल मई में भोजीपुरा क्षेत्र के गांव शाहपुर इनायतुल्लाह के युवक से हुई थी। शादी में मिले दान दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे और कुछ समय बाद ही अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। सीमा के भाई के मुताबिक ससुराल वाले सीमा के साथ अक्सर मारपीट करते थे। उस पर मायके से दो लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे। सीमा के बताने पर उन्होंने ससुरालवालों को काफी समझाया, लेकिन उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। 16 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे पति ने परिजनों की मदद से सीमा के साथ मारपीट की फिर जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया। हालत बिगड़ने प...