हमीरपुर, नवम्बर 17 -- 0 पीड़िता ने माता-पिता के साथ कोतवाली पहुंच दी तहरीर राठ, संवाददाता। एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को पीटकर घायल कर दिया है। महिला ने अपने माता-पिता के साथ कोतवाली पहुंची और पति के खिलाफ तहरीर दी है। पठानपुरा जलालपुर रोड पठानपुरा मोहल्ला निवासी शिवानी ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले इटाइल गांव के महिपाल के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद से ही पति एक लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट कर उत्पीड़न करता था और किसी से बात भी नहीं करने देता था। रविवार शाम पति महिपाल ने दहेज मांग को लेकर गाली गलौज कर पिटाई की। उसे जान से मारने की धमकी दी गई। सूचना मिलने पर उसके माता पिता आ गये। कोतवाली में महिला ने तहरीर देकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...