गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादनगर। दहेज में पांच लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर महिला को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आदर्श नगर कॉलोनी निवासी महिला सहाना परवीन की शादी बुलंदशहर निवासी मोहम्मद परवेज से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही कम दहेज लाने पर परेशान करने लगे। ससुराल पक्ष के लोग पांच लाख रुपए नकद और कार की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर यातनाएं देने लगे। महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस कमिशनर को दी। पुलिस कमिशनर ने मुरादनगर थाने को जांच करने के आदेश दिए। 30 जुलाई को पति मोहम्मद परवेज को मुरादनगर थाने में आया। आरोप है कि थाने में ही महिला को तीन तलाक देकर चला गया। इसके बाद महिला ने फिर से पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस...