उरई, जून 20 -- उरई, संवाददाता। शहर के मोहल्ला तिलक नगर में में दहेज की मांग को लेकर एक महिला को छत से फेंक दिया गया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। शहर के मोहल्ला श्याम नगर निवासी कमर सिद्दीकी ने उरई कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी आमना का निकाह चार साल पहले आरिफ से हुआ था। आमना की यह दूसरी शादी थी। उसके पहली शादी से तीन बच्चे हैं। निकाह से पहले उसके दूसरे पति आरिफ निवासी मोहल्ला तिलक नगर ने बच्चों की देखभाल का वादा किया था। लेकिन शादी के बाद उसने दो बच्चों को घर से निकाल दिया। साथ ही आमना से मारपीट करने लगा और 19 जून को शाम को पति आरिफ, उसका भाई इमरान उर्फ लालू, बहन शहनाज और पुत्री निदा ने आमना से मारपीट की...