हापुड़, नवम्बर 11 -- गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी व्यक्ति ने बेटी के ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव निवासी महेश ने बताया कि उसने अपनी बेटी गीता की शादी करीब तीन साल पहले मेरठ जनपद के गांव निवासी युवक से की थी। शादी में हैसियत अनुसार दान दहेज दिया गया था। दिए गए दान दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हुए और आए दिन उसकी बेटी का उत्पीड़न करने लगे। पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...