कानपुर, जुलाई 12 -- कानपुर, संवाददाता। नवाबगंज में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने महिला को पीटा और गला दबाकर मरणासन्न कर दिया। घटना के बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू की। नवाबगंज ख्योरा निवासी रजनी गुप्ता ने बताया कि दिसंबर 2021 में उनका विवाह मध्य प्रदेश के रहने वाले संजय कुमार से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और उन्हें घर से निकाल दिया। उन्होंने नवंबर 2022 में मायके में बेटे के जन्म दिया। जिसके बाद भी पति अक्सर घर आकर झगड़ा करते और दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बच्चा ले जाने की बात कहते थे। विरोध करने पर पति ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। साथ ही उनका गला ...