हापुड़, अगस्त 5 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कार समेत दो लाख की मांग पूरी न होने पर देवर ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया, जिसकी शिकायत करने पर भड़के ससुराल वाले मारपीट कर मायके वाले गांव के सुनसान जंगल में छोड़ भागे। एक गांव की युवती ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी शादी चार मार्च 2022 को जिला बागपत के थाना खेकड़ा के गांव रटौल निवासी युवक के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। जिसमें भाई और मां ने दहेज और उपहारों पर दस लाख से भी अधिक की रकम खर्च की थी। परंतु उससे पति और उसके परिजन संतुष्ट नहीं हो पाए, जो अपने बेटे के इंजीनियर होने का हवाला देकर कार और दो लाख की नगदी की मांग करने लगे। परंतु मायके वालों की इतनी हैसियत न होने पर वे उसे लगातार तंग एवं प्रताड़ित करते रहे। देवर लगातार बुरी नजर रखते हुए कम...