हापुड़, अगस्त 31 -- हापुड़। नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला की दो बहनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों पर मारपीट कर तलाक देने का आरोप लगाया। वहीं आरोप है कि ससुर ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दोनों के पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने मुकदमा दर्ज कराया। उसने बताया कि 18 मई 2020 को उसका और छोटी बहन का निकाह मोहल्ला रफीकनगर निवासी दो सगे भाइयों के साथ हुआ था। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में कार और 10 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। मांग पूरी न करने पर आरोपियों ने दोनों बहनों को बेरहमी से पीटा और पति ने गला घोटकर जान से मारने की कोशिश की। आरोप है कि 7 मई 2025 की दोपहर ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया। शिकायत करने प...