सीतापुर, जनवरी 21 -- सीतापुर, संवाददाता। कमलापुर इलाके में दहेज की मांग न पूरी होने पर पति ने पिटाई कर घर से निकाल दिया। यह आरोप लगा पीड़िता ने कमलापुर थाने में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कमलापुर पुलिस जांच कर रही है। कमलापुर के शाहजलालपुर निवासी वंदना के मुताबिक उसकी शादी छह वर्ष पहले प्रदीप के साथ हई थी। परिवार वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार खर्च किया था। शादी के बाद कुछ समय तक तो सब ठीक रहा। इसके बाद प्रदीप दहेज के लिए परेशान करने लगा। बात-बात पर प्रदीप पिटाई करने लगा। बीते सोमवार को प्रदीप ने फिर दहेज के लिए दबाव बनाया। मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर प्रदीन ने फिर पिटाई कर घर से भगा दिया। उसने कई बार मिन्नत की पर वह बिना दहेज की मांग पूरी हुए बिना घर में रखने को तैयार नहीं है। इंस्पेक्टर कमलापुर के मुताबिक आरोपी प्रदीप क...